MP में 5 लाख बेरोजगार युवाओं को मिल सकती है नौकरी, जानें कैसे, एक्सपर्ट बोले युवाओं को एकजुट होना होगा - भास्कर राव रोकड़े की सम्यक यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। विचारक एंंव लेखक भास्कर राव रोकड़े अपनी सम्यक अभियान यात्रा के तहत मंगलवार को खरगोन पहुंचे. राव ने गौरीधाम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेरोजगारी के लिए केवल सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन मौजूदा अवसरों के माध्यम से युक्तिकरण कर रोजगार के अवसर जरुर पैदा किए जा सकते है. रोकड़े (Bhaskar Rao Rokade) ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार यदि शासकीय और निजी सेक्टर में वेतन असमानता दूर करती है तो बेरोजगारी कुछ हद तक कम हो सकती है. भास्कर राव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को इस नीति के खिलाफ एकजुट होकर दमदारी से सरकार के सामने पक्ष रखना होगा, इसी के लिए यह यात्रा भी निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों में कुछ बदलावों से 5 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सकती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST