Kargil Vijay Diwas 2023: शॉपिंग मॉल में मना कारगिल विजय दिवस, BSF की हथियार प्रदर्शनी के साथ बैंड डिस्प्ले, देखें VIDEO - इंदौर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को देश भर में विभिन्न आयोजन हुए. इंदौर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा शहर के शॉपिंग मॉल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान हथियारों की प्रदर्शनी के साथ BSF के बोंडा बैंड का डिस्प्ले भी हुआ. जिसे देखकर शॉपिंग मॉल में आने वाले लोग भी जोश से भर गए. दरअसल देश में 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का सेलिब्रेशन किया जा रहा है. लिहाजा इसी शहर के कई स्कूल सार्वजनिक स्थल शॉपिंग मॉल मंदिर धर्म स्थल पर बीएसएफ ब्रॉडबैंड का प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में बुधवार को इंदौर के ट्रेजर आईलैंड शॉपिंग मॉल में वेपन की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट गौरव गोडबोले ने बताया कि "कारगिल युद्ध के समय भी बीएसएफ का एडवांस पार्टी के तौर पर आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऑपरेशन विजय में अपनी भागीदारी निभाई थी. कारगिल विजय दिवस को हम आज याद कर रहे हैं. देश के 75 वे स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में उन सभी हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जो युद्ध में इस्तेमाल किए गए थे."