Kailash Vijayvargiya On India: इंडिया नाम पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, यह अंग्रेजों का शब्द, इसे बाहर करना जरुरी
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संयुक्त विपक्ष के सनातन विरोधी बयान को लेकर लगातार मुखर हैं. मंगलवार को नीमच जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के पड़ाव के बाद दूसरे दिन यात्रा की जावद से शुरुआत से पहले वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "इंडिया शब्द अंग्रेजों के साथ आया है. अंग्रेजों के जाने के साथ इसे भी चले जाना चाहिए. इंडिया नहीं बल्कि भारत शब्द की मांग हर तरफ से उठ रही है. सरकार इस पर विचार कर रही है. संयुक्त विपक्ष 'इंडिया' का उद्देश्य सनातन का विरोध है. जिन्होंने सनातन विरोधी बयान दिया उनका कांग्रेस के नेता भी समर्थन कर रहे हैं. यह दोहरा चरित्र है. अब उनके नेता हरि कथा जैसे आयोजन करा रहे हैं, लेकिन नकल से अक्ल नहीं आती. सुंदर शक्ल बनाकर तो शूर्पणखा भी गई थी, जिसकी नाक काटी थी. वहीं उमा भारती की नाराजगी के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि "मेरी उनसे फोन पर बात हुई है, उनकी ऐसी कोई नाराजगी नहीं है. कम्युनिकेशन गेप के कारण ऐसा हुआ है. उमा भारती का भाजपा के लिए बड़ा योगदान है. वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि यह होना चाहिए, फिजूलखर्ची रोकने और देश के विकास के लिए यह जरूरी है."