Jabalpur News: जबलपुर में चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने मंदिर और कांग्रेस नेता के घर को बनाया निशाना - कैंट थाना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. दरअसल जिले की सर्रा पाली गांव के हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला और दान पेटी से पैसे लेकर चुरा कर ले गए. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. मंदिर प्रशासन ने रांझी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान कर ली गई हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ में उन्होंने कहा कि बदमाश कितना पैसा लेकर भागे हैं. इसकी पूरी जानकारी किसी को नहीं है. वहीं दूसरी ओर जबलपुर सदर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता समीर दीक्षित के घर में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपने परिवार के साथ मां का इलाज करवाने के लिए हैदराबाद गए हुए थे, जब वे लौट कर आए तो घर के ताले टूटे हुए थे. उन्होंने इस मामले की जानकारी कैंट थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया और एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट लिए. इसके बाद जब समीर दिक्षित ने अपनी अलमारी देखी तो पता लगा कि उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ नकदी और जेवर अपने साथ लेकर फरार हो गए है. पुलिस ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.