मध्य प्रदेश में 4 ट्रेन हुई कैंसिल, महू में इंजन पटरी के उतरने से हुआ बदलाव - मध्य प्रदेश में 4 ट्रेनें रद्द
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के डॉ.अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, जिसके चलते रतलाम मंडल की 4 गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. इंदौर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार यार्ड में लाइट इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी किया गया. इंजिनीयर्स की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया, जिसके बाद वे इंजन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुट गए. इस घटना की वजह से 14 अप्रैल यानी की आज 4 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इसमें डॉ.अंबेडकर नगर-भोपाल(19323), भोपाल-दाहोद(19340), डॉ.अंबेडकर नगर रतलाम स्पेशल डेमू(09535) और रतलाम डॉ.अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस(09536) है.