Devi Ahilya University: MBA फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, NSUI के साथ मिलकर कुलपति के सामने किया हंगाम - mba first semester result bad
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-08-2023/640-480-19280551-thumbnail-16x9-ko.jpg)
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में कई बच्चे फेल हुए या एटीकेटी आई है. छात्र और छात्रा अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. इन छात्रों ने छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. कुलपति द्वारा प्रभावित विषयों की सैंपलिंग करने के आश्वासन के बाद भी एनएसयूआई कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में घंटों हंगामा करते रहे. हंगामे के दौरान प्रदर्शनकर्ता कुलपति के सामने ही जूते सहित सोफे पर चढ़ गए और सोफा भी फाड़ दिया. प्रदर्शन के दौरान स्थिति ऐसी हो गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. छात्रों ने कुलपति डॉ. रेणु जैन को बताया कि अकाउंटिंग फॉर मैनेजर, बिजनेस एनवायरनमेंट क्वांटिटेटिव टेक्निक और बिजनेस कम्युनिकेशन के पेपर का खराब मूल्यांकन किया गया. इसके चलते अधिकांश बच्चे इन्हीं विषयों में या तो फेल हुए या फिर उन्हें एटीकेटी आई है. कई बच्चों को शून्य अंक तक मिले है. इस पर कुलपति ने तीन विषयों अकाउंटिंग फॉर मैनेजर, बिजनेस एनवायरनमेंट क्वांटिटेटिव टेक्निक और बिजनेस कम्युनिकेशन के पेपर की सैंपलिंग कराने की बात कही. रैंडम सैंपलिंग में जिन विषयों में खराब मूल्यांकन मिला उनका रिव्यू किया जाएगा. बच्चों के बर्ताव पर भी कुलपति ने दु:ख जताया. एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट बच्चों के मन मुताबिक नहीं आया है. करीब 40 फीसदी बच्चे ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है.