Indore Loot Case पिस्टल दिखाकर व्यापारी पिता-पुत्र से लूट का प्रयास, घटना CCTV में कैद [Video] - indore crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्रायफ्रूट कारोबारी पिता-पुत्र पर कट्टा अड़ाकर बदमाश ने लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाश भाग निकला. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज इलाके की है. रोज की तरह ड्रायफ्रूट्स व्यापारी करण और उसके पिता प्रकाश पंजाबी बुधवार रात करीब ग्यारह बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठा बदमाश दोनों पर कट्टा अड़ाकर पैसों की मांग करने लगा. पिता-पुत्र ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया. इसी दौरान आरोपी ने फायर करने की कोशिश भी की, मगर कट्टा चला नहीं, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. व्यापारी ने मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली थाने में की है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन इंदौर में जिस तरह से एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है उससे इंदौर पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST