आर्मी अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा, नकली दस्तावेज बनवाकर मकान खड़ा किया, आरोपी गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक आर्मी अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा कर मकान बनाने का मामल सामने आया है. इसमें पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. यहां 2010 में आर्मी के कर्नल वासुदेव पालकर ने एक प्लॉट खरीदा था. बार्डर पर पोस्टिंग होने की वजह से वो काफी टाइम अपने प्लॉट को देखने नहीं आ पाए. उसी दौरान 2016 2017 में उसे जानकारी मिली की उनके जमीन पर किसी ने कब्जा कर माकन बना लिया(Indore army officer plot capture by badmash). मामले की शिकायत कर्नल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को की. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला की अरविन्द गुर्जर ने अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर उस प्लॉट के नकली दस्तावेज तैयार करवाए और उसी नकली दस्तवेजों के आधार पर नगर निगम से मकान बनाने की अनुमति लेकर मकान बना लिया. पुलिस ने आरोपी अरविन्द, उसकी पत्नी, उसके साथी संजय और महेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर प्लॉट के नकली कागजात कहां से और किस्से बनवाए थे, इसकी जानकारी जुटा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST