Indore Fire News: फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गई (Fire in Furniture shop in Indore). मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आगजनी की घटना पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में मौजूद एक फर्नीचर दुकान में देर रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और 2 से 3 पानी के टैंकरों के माध्यम से घटना पर काबू पाया. लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आज लगी थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.