इंदौर में चोर ने चिली पनीर का ऑर्डर देकर काउंटर से उड़ाया मोबाइल, तलाश में जुटी पुलिस - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक ऐसा ही मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सपना संगीता थिएटर के पीछे टी कैफे में सामने आया है, जहां पर कैफे में एक चोर ने चिली पनीर का ऑर्डर दिया और मौका पाकर काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद कैफे मालिक मुकुल शर्मा ने इसकी शिकायत भंवरकुआं थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकुल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर मोबाइल चोर की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी आंनद राय ने बताया कि "कैफे से चोर एक मोबाइल लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है."