Indore Crime News: युवक का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया. फरियादी ने जूनी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने फरियादी के नाम का उपयोग कर एक अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले व्यक्ति ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की गोपाल कोडवानी द्वारा उनके नाम का उपयोग कर अश्लील वीडियो बनाये गए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिनसे उनकी छवि धूमिल हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.