Indore Crime News बहु की प्रताड़ना से तंग आकर ससुर ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार - इंदौर बहु से तंग आकर ससुर ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में बहू से प्रताड़ित होकर ससुर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. गनीमत रही मौत के पहले मृतक शिवप्रसाद के बयानों से यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ क्यों खाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की बहू को मौत का जिम्मेदार माना है. अक्टूबर माह में मृतक शिवप्रसाद की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी, मौत के बाद पुलिस ने आरोपी बहु मुस्कान राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी जगदीश जमरे के मुताबिक ''मृतक शिवप्रसाद अपनी बहू मुस्कान से प्रताड़ित थे. बहू उनके साथ घरेलू विवाद और अभद्र व्यवहार करती थी, साथ ही ससुर के साथ मारपीट भी करती थी. पोते को दूर रखती थी, जिसके कारण ससुर परेशान थे. इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. इलाज के दौरान पुलिस ने मृतक के बयान लिए गए थे जिसमें उन्होंने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके आधार पर मुस्कान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST