Indore विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निजी कार्यालय में ब्लास्ट,आग लगी,4 लोग घायल - संभवतः गैस पाइपलाइन में रिसाव से ब्लास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोलू शुक्ला के निजी कार्यालय में ब्लास्ट हो गया. घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है. इस दौरान कार्यालय में मौजूद कुछ लोग घायल हो गए. दमकल वाहनों के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. ये हादसा इंदौर के मरीमाता चौराहे पर हुआ. हादसे में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. हादसे में दफ्तर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि दफ्तर के नीचे से गैस पाइपलाइन निकली और संभवतः गैस पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण अचानक ब्लास्ट हुआ.