Gwalior Sabotage फ्री में खाना न देने पर सिपाही के भाई ने होटल में की तोड़फोड़, पुलिस ने लूट केस दर्ज कर जांच शुरू की - ग्वालियर फ्री में मांग रहा था खाना
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। वर्दी की धौंस कभी-कभी भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है. जिसमें एक सिपाही के भाई ने उसके रसूख का इस्तेमाल करते हुए एक होटल में फ्री खाना देने की डिमांड कर डाली. जब होटल वालों ने इंकार कर दिया तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वहां जमकर उत्पात मचाया और उस होटल का गल्ला भी उठाकर ले गए. यह सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर जांच के साथ आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. (gwalior hotel sabotage) (police registering a robbery case) (police started investigation)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST