Gwalior Fire News: ग्वालियर सड़क किनारे खड़े डीजे वाहन में भड़की आग, जलती गाड़ी का वीडियो वायरल - ग्वालियर में डीजे वाहन में आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 4:32 PM IST
ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाने के नजदीक एक डीजे गाड़ी में आग लगने से वाहन पूरी तरह से खाक हो गया. वहीं इस गाड़ी में लगे संगीत उपकरण भी जलकर स्वाहा हो गए. घटना कोतवाली थाने के नजदीक ही घटी थी, इसलिए समय रहते लोगों और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी. महाराज बड़े से फायर ब्रिगेड की दमकल तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और उसने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. पता चला है कि कोतवाली थाने के सामने ही बैंड मार्केट है. जहां रात के समय बैंड मालिक अपने डीजे वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. इसी एक डीजे वाहन में रविवार सुबह आग भड़क गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय लोगों ने उसे पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे. बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया. यह वाहन शिव कैलाश बैंड का बताया गया है. आग लगने से डीजे वाहन पूरी तरह से खाक हो गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है.