Guna Panchayat Election: री-काउंटिंग में पलटी बाजी, हारी हुई महिला प्रत्याशी 2 वोट से जीती, देखें [Video] - गुना हारी हुई महिला प्रत्याशी 2 वोट से चुनाव जीती
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। मऊखान ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए दोबारा री काउंटिंग की गई. चुनाव हारने वाली महिला प्रत्याशी लक्ष्मी अहिरवार ने अपीलीय की शरण ली थी. जिसके बाद अपीलीय अधिकारी (SDM) वीरेंद्र बघेल ने ऑर्डर जारी करते हुए री-काउंटिंग के आदेश दिए. री-काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित हुए तो बाजी पूरी तरह से पलट गई. पंचायत चुनाव में हारने वाली प्रत्याशी लक्ष्मी अरविंद अहिरवार 2 वोटों से विजेता घोषित की गई, जबकि पूर्व में विजयी प्रत्याशी राधाबाई को हार का मुंह देखना पड़ा. री-काउंटिंग में लक्ष्मी अरविंद अहिरवार 02 वोटों से चुनाव जीतकर 174 वोटों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई. जीतने वाली प्रत्याशी लक्ष्मीबाई सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गई. री-काउंटिंग में 08 वोट रिजेक्ट किए गए. पोलिंग केंद्र क्रमांक 253 की वोटिंग शीट और वोटों का मिलान किया गया तो चुनाव का नतीजा ही बदल गया. चुनाव परिणाम आने के बाद विजेता लक्ष्मी अरविंद अहिरवार ने बताया कि अब वो अपनी पंचायत का विकास बिना किसी रोकटोक के कर सकेंगी. जीत में सबसे बड़ा योगदान महिला के पति का रहा, जिसने 3 महीने तक भागदौड़ करते हुए अपनी पत्नी के सिर पर जीत का सहरा बांध दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST