MP में पहली बार मनाया गया पंचकल्याण महोत्सव, उज्जैन में निकाला गया गजरथ.. देखें VIDEO - एमपी में पहली बार मनाया गया पंचकल्याण महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 16, 2023, 7:06 AM IST
उज्जैन। शहर के दशहरे मैदान पर 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जैन समाज के द्वारा पंच कल्याण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था, जहां महोत्सव के समापन कार्यक्रम से पहले गजरथ निकला गया. वहीं विश्व शांति महायज्ञ, सुख समृद्धि कामना महायज्ञ एवं अन्य कई आयोजनों के साथ समापन में दो हाथियों ने रथ को खींचा, जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए. बता दें कि उज्जैन में जैन समाज का 7 दिन तक चलने वाला पंचकल्याणक महोत्सव के समापन के साथ ही भगवान को विराजित कर गजरथ महोत्सव बनाया गया और वहीं गजरथ के हाथी को विशेष रूप से राजस्थान से और रथ ललितपुर से आया. इस दौरान 2 रथ पटना से भी मंगाए गए. गजरथ ने दशहरा मैदान में पंचकल्याण पंडाल के सत चक्कर लगाए, इस रथ के साथ दो अन्य रथ भी चल रहे थे. महाराज सुप्रभ सागर जी एवं प्रणत सागर जी महाराज जी के सानिध्य में संपूर्ण आयोजन आयोजित किया गया.