इंदौर से रवाना हुई पहली भारत गौरव ट्रेन, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने की ओर अग्रसर है. यात्री सुविधा के लिए लगातार विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इंदौर से मंगलवार को पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना हुई. भारत गौरव ट्रेन 9 रात और 10 दिन की यात्रा करेगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, भोजन सहित अन्य सुविधाएं आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी. पहले भारत गौरव ट्रेन रवाना होने के मौके पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक रमेश मेंदोला सहित रेलवे आईआरसीटीसी के अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को बधाई और शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि "केंद्र सरकार लगातार रेलवे को उन्नत करने की दिशा में कदम उठा रही है, जिससे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल रही हैं."