भोपाल नगर निगम के वाहन से डीजल चोरी करता दिखा कर्मचारी, देखें VIDEO - Diesel stolen from Bhopal nagar nigam vehicle
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नगर निगम भोपाल में डीजल चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हुआ, जिसमें नगर निगम का कर्मचारी पाइप लगाकर गाड़ी से डीजल चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में कर्मचारी उद्यानिकी विभाग की गाड़ी से डीजल चोरी करता हुआ साफ दिख रहा है. कर्मचारी एक बड़ा सा पाइप लगाकर आसानी से इस वाहन से डीजल चोरी कर रहा है. यह कर्मचारी कौन है और क्या यह इसी उद्यानिकी विभाग से है या दूसरे विभाग से है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस मामले में महापौर मालती राय का कहना है कि "वीडियो के देखने के बाद पुष्टि होने पर, जो भी यह कर्मचारी होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा." आपको बता दें कि नगर निगम भोपाल में लगातार डीजल चोरी के मामले कई बार पहले भी सामने आ चुके हैं और इसको लेकर कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई है. बावजूद इसके यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. डीजल चोरी करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी नए-नए तरीके भी निकाल लेते हैं.