सीहोर के भैरूंदा में सीएम शिवराज ने निकाला रोड शो, लोगों ने की पुष्पवर्षा - सीहोर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। भैरूंदा में सीएम शिवराज सिंह चौहान 'गौरव दिवस' समारोह में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया. इस दौरान जगह-जगह नागरिकों ने उत्साह के साथ पुष्प और स्नेह की वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी जनता का अभिवादन एवं आभार व्यक्त किया. सीएम शिवराज ने समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस कार्यक्रम में सरकारी महाविद्यालय के नवीन भवन का भी लोकार्पण किया. एमपी सरकार ने सीहोर के नसरुल्लागंज शहर का नाम बदल दिया है. अब भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा. भैरूंदा के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक विभागों की ओर से विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों और गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है.