सूडान में फंसा भोपाल का कारोबारी युवा, परिवार ने ETV भारत से बात कर लगाई मदद की गुहार - जयंत के पिता ने ईटीवी भारत से बात की
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। उत्तर अफ्रीकी देश सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच गृहयुद्ध जारी है. जिसके चलते वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. इस लड़ाई में 3 हजार से ज्यादा भारतीय वहां फंसे हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ का भी एक युवक सूडान में फंसा हुआ है. सूडान में फंसे भारतीय युवा जयंत के परिवार से ईटीवी भारत संवाददाता आदर्श चौरसिया ने बातचीत की. इस दौरान उनके पिता नरेंद्र ने बताया कि अभी तक उनकी तीन बार जयंत से बात हो चुकी है, लेकिन हर बार सिर्फ यही बात होती है कि वह ठीक है और फोन कट जाता है. जबकि मां तमन्ना यही प्रार्थना करने में लगी हैं कि उनका बेटा सकुशल वापस आए. पिता नरेंद्र ने बताया कि जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो बेटे को फोन लगाया. पहले दो बार तो फोन नहीं उठा, जिससे वह और घबरा गए, लेकिन देर रात जब बात हुई तो जयंत ने बताया कि वह सकुशल है. वहां लाइट और पानी भी नहीं है. ऐसे में मोबाइल चार्ज करने के लिए भी नीचे कार की बैटरी का उपयोग करना पड़ता है. फिलहाल परिवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने में मदद करेगी. आपको बता दें कि जयंत केवलानी भोपाल के बैरागढ़ में रहते हैं. 4 मार्च को वह भारत से दुबई होते हुए सूडान गए थे. जहां वह अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे थे. जयंत दाल व्यवसाय करते हैं.