Betul The Burning Car: चलती कार बनी आग का 'गोला', बाल-बाल बची लोगों की जान - moving car became fireball in Betul
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले के बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस गांव में चलती कार में अचानक आग लग गई (Fire in moving car in Betul). देखते ही देखते आग फैल गई और कार आग के गोले में तब्दील हो गई. चालक ने तत्काल कार को रोक दिया और कार सवार सभी 4 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस गांव में एक कार आग की चपेट में आ गई. कार में भैंसदेही तहसील के विजयग्राम से एक परिवार के चार सदस्य सवार होकर बैतूल की ओर आ रहे थे. कार में आग लगते ही चालक ने तत्काल ही उसे हाईवे के किनारे खड़ा किया और सभी को बाहर निकाला. कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से भड़क गई कि पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही की आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई.