Betul News: सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के पास नाले में दिखा टाइगर, पुलिस ने दी सतर्कता बरतने की सलाह
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सारनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के आसपास टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है. बीती रात सारनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के सीएचपी के पास नाले में टाइगर दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग और पुलिस बेहद सतर्क हाे गई. इन रास्तों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों को अकेले जाने से परहेज करने की सलाह दी जा रही है. वहीं, संभावित स्थानों पर करीब 30 नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं. किसी कैमरे में टाइगर कैद होने पर उसके रेस्क्यू करने की योजना बनाई जाएगी. वहीं पुलिस ने डैम जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. वहीं टाइगर पर निगरानी रखने के लिए मंगलवार को भी वन विभाग और पुलिस द्वारा सर्चिंग की गई थी. इसको लेकर थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि टाइगर का मूवमेंट सीएचपी, एबी टाइप से शांति नगर के बीच बना हुई है. क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने उसकी लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.