तन्मय की मौत से लिया सबक, प्रशासन ने बोरवेल मालिक के खिलाफ दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस - बैतूल बोरवेल तन्मय की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरने से हुई 6 साल के तन्मय साहू की मौत के मामले में पुलिस ने खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि, आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में 6 साल के मासूम तन्मय साहू 6 दिसंबर को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी (Betul borewell Tanmay death). इस मामले में थाना आठनेर में मर्ग कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए बोरवेल मालिक पर धारा 304 का मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST