होली आई रे...कैदियों का नवाचार, जेल में तैयार किए गए हर्बल कलर्स, बाजार में भी बिक्री - indore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। दो साल बाद भव्य तरीके से इंदौर में होली मनाई जाएगी, इसको लेकर काफी तैयारी भी की जा रही है तो वहीं इंदौर सेंट्रल जेल में भी नवाचार करते हुए इस वर्ष कैदियों द्वारा हर्बल कलर तैयार (indore central jail prisoners made herbal gulal colors) किया जा रहा है. जहां जेल विभाग द्वारा तैयार किए गए इन हर्बल कलर को आम लोग भी खरीद सकेंगे. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि, हर्बल कलर में चावल का आटा, पालक, चुकंदर, गुलाब के फूल, गेंदे के फूल और अन्य चीजों का उपयोग कर इसे जेल में ही तैयार किया जा रहा है. एक विशेष सेवा संस्थान महिलाओं द्वारा इन बंदी कैदियों को ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके बाद हर्बल नेचुरल कलर को बनाने का कार्य जेल में किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST