Holi 2022: छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां, आप भी काव्य रस का करिए पान - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। होली के अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. कवि सम्मेलन में दिल्ली के महेंद्र अजनबी, देवास के शशिकांत यादव, भोपाल की कवियत्री अनु सपन, कानपुर के हेमंत पांडे, लखनऊ के अभय निर्भीक, पटना के शंकर कैमूरी, कोटा के अर्जुन अल्हड़ और नागपुर की कवयित्री श्रद्धा मौर्य ने शिरकत की. कार्यक्रम में सभी कवियों ने समा बांध दिया. (Holi 2022 Special) (67th Kavi Sammelan organized)
Last Updated : Mar 19, 2022, 2:08 PM IST