करीला मेले में राई नृत्य के दौरान चली गोली, नशे में युवकों ने रुपए उड़ाते हुए की फायरिंग - करीला मेले में राई नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। रंग पंचमी के दौरान 3 दिन तक करीला मेला लगता है. जिसमें रंग पंचमी के दिन लगभग 10 लाख श्रद्धालु माता जानकी के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. इसी करीला मेले से डांस के दौरान फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टेज पर डांस कर रही लड़कियों के साथ कुछ युवक मंच पर चढ़ गए, और खूब डांस किया. डांस करते समय युवकों ने रुपए उड़ाते हुए एक के बाद एक कई फायर किए. मंच पर चढ़े युवक एक-दूसरे को पिस्टल पास करते रहे और फायरिंग करते रहे. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी, लेकिन इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. (Firing during Rai dance in Karila fair)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST