चलते-चलते लोडिंग वाहन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो - dewas news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जवाहर नगर में लोडिंग वाहन में अचानक भीषण आग लग गई (loading vehicle fire in dewas). देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ड्राइवर ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिखाया और वाहन को साइड में खड़ाकर अपनी जान बचा ली. वहीं, सूचना पर दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक लोडिंग वाहन पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था (Dewas Tata Magic burn down). वाहन में शॉट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है. घटना सुबह की होने के कारण सड़क पूरी तरह से खाली थी. वाहनों का आवागमन कम था इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST