Damoh: आग लगने से ट्रेन के पहिये जाम, घंटो बाधित रहा रेलवे यातायात - बीना कटनी रेल सेक्शन रेलवे यातायात बाधित
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14492172-thumbnail-3x2-aag.jpg)
दमोह। बीना-कटनी रेल सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पहिए जाम होने से यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर कटनी से विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची गई है. दमोह से करीब 40 किलोमीटर दूर बीना-कटनी रेल सेक्शन के बीच रेल गाड़ियों का जाम लग गया. घटेरा-गोलापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच कटनी की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम हो गए. जाम की वजह पहियों में हुई स्पार्किंग बताई जा रही है. मालगाड़ी के पहियों से अचानक चिंगारी निकली और आग लग गई, हालांकि इंजन को ज्यादा क्षति नही पहुँची. मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की सूचना मिलने पर आनन फानन में रेलवे अधिकारी, आरपीएफ पुलिस और बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघन दुबे घटनास्थल पर पहुंच गए. आग बहुत अधिक नहीं थी, इसलिए जल्द ही काबू पा लिया गया. इंजन के चक्के जाम होने से काफी देर तक रेलवे यातायात बाधित रहा. बिलासपुर, भोपाल सहित कई ट्रेनें घंटों विलंब से रवाना की गईं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST