गौशाला की भूमि पर हुई फसल की बोनी - गौशाला की भूमि पर चने की फसल
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी में सहायक सचिव ने गौशाला की भूमि पर चने की फसल बो दी हैं. जिस वजह से अब गायों के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ये मामला बहोरीबंद का है, जहां अधिकारी-कर्मचारी मिलकर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं. यहां न सिर्फ फसल की बोनी की गई है, बल्कि गौशाला की बोरिंग से ही फसल की सिंचाई भी हो रही है.