मांधाता उपचुनावः मतदान सामग्री का वितरण, 293 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग - MP by election voting
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मांधाता विधानसभा में तीन नवंबर को मतदान है. लिहाजा सोमवार को सुबह से ही मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया.जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया कि मांधाता उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मांधाता विधानसभा में मतदान के लिए 263 केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते 30 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं. क्षेत्र में 3 पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं 72 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए है. मांधाता विधानसभा सीट पर 1 लाख 96 हजार 306 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 1 हजार 774 पुरुष मतदाता, तो 94 हजार 529 महिला मतदाता हैं.