नहीं थम रही आफत की बारिश, चौतरफा नजर आ रहा पानी ही पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, बीती रात से रुक रुक कर हो रही बारिश परेशानी का सबब बन गई है. जिले की कालीसिंध, नर्मदा, गुनेरा गूनेरी नदियां उफान पर हैं. जिससे फसलें चौपट हो गई हैं. इलाके में हो रही बारिस के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इलाके में शनिवार रात से 63 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. लगातार बारिश का असर यातायात पर भी पड़ने लगा है, सुबह गिने-चुने वाहन ही सड़कों पर दिखे.