फिंगर प्रिंट से बुजुर्ग के अकाउंट से निकाले 90 हजार, यूट्यूब से सीखा फ्रॉड का तरीका, गिरफ्तार - मुरैना बुजुर्ग के अकाउंट से निकाले 90 हजार
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। पुलिस ने बुजुर्गों से बैंक फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट से अवैध तरीके से रुपए निकालने वाला ये आरोपी फर्जी कियोस्क भी चलाता था. आरोप है कि ये लोगों के फिंगर प्रिंट कॉपी कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल रहा था. इस खेल में पंचायतों के सरपंच से लेकर पंचायत सचिव भी शामिल बताए जा रहे हैं(Morena fraud case). आरोपी के पास से 140 लोगों के फिंगर प्रिंट की कॉपी और 500 लोगों के डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं. आरोपी ने यूट्यूब पर फिंगर प्रिंट तैयार करने का तरीका सीखा और इसके लिए ऑनलाइन सामान मंगा लिया था. वह गांव-गांव जाकर खुद को कियोस्क सेंटर संचालक बताकर लोगों से डॉक्यूमेंट्स और उनके फिंगर प्रिंट लेता था. आरोपी ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 90 हजार निकाल लिए थे. फर्जी तरीके से रुपए निकालने की बढ़ती घटनाओं के बीच मुरैना एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया था(Morena withdrawal 90 thousand from old man ). इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शैलेंद्र धाकड़ बताया है. अब तक उसने कुल कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की, पुलिस इसका पता लगा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST