Gwalior Girl Recovered नौकरी का ऑफर देकर नाबालिग को गुजरात से लाए ग्वालियर, पुलिस ने रेड लाइट एरिया से किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बदनापुरा इलाके से पुलिस ने अवैध रूप से रखी गई एक 13 साल की नाबालिग लड़की को बरामद किया है. उसे महिला बाल विकास अधिकारी के जरिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. इस लड़की को गुजरात से यहां काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर लाया गया था. लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को ढूंढते हुए ग्वालियर पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया. इसके साथ ही गुजरात पुलिस को स्थानीय प्रशासन ने लड़की बरामदगी की सूचना भेज दी है. बता दें कि करीब 3 माह पहले ही बदनापुरा इलाके से आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां बरामद की गई थीं. बदनापुरा ग्वालियर का रेड लाइट एरिया है. बरामद हुई लड़की के परिजनों का आरोप था कि नौकरी के नाम पर लड़की को ग्वालियर लाकर बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST