2022 एशियन गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा, पहले भी कई खेलों में जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल - भिंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। चम्बल की तस्वीर बदल रही है, एक बार फिर चम्बल की बेटी पूजा ओझा ने केनो वॉटर स्पोर्ट्स में देश को विश्वपटल पर गौरवान्वित किया है. दिव्यांग पूजा ने थाईलेंड में आयोजित हुई एशियन केनो पैरा क्वालीफायर चैंपियनशिप में भारत के लिए दो गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा पूजा चाइना में आयोजित होने वाले एशियन चैंपियनशिप गेम्स 2022 में क्वालीफाई कर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. खिलाड़ी पूजा ओझा से ईटीवी भारत ने खास बात की. (Pooja Ojha represent India in 2022 Asian Games) (Bhind Handicapped player Pooja Ojha)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST