विदिशा। जिले की सिरोंज तहसील में लगने वाले करीला मेले की वाहन पार्किंग के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की बताई जा रही है. युवक का शव पार्किंग के पास पहाड़ी हिस्से में मिला है.
शव उस वक्त मिला जब सिरोंज तहसील के बामोरी शाला में लगने वाले जानकी मंदिर मेले के बाद सफाई का काम चल रहा था. सफाई के दौरान पहाड़ पर युवक की लाश मिली. मृतक के चहरे पर चोटों के निशान से पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
इस मामले में दीपानखेड़ा थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी.