विदिशा। शहर में दिन दहाड़े 23 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. वारदात की जानकारी लगते ही एसपी विनायक वर्मा, एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और पूरे मामले की जांच की.
जानकारी के मुताबिक मृतक के पहचान 23 वर्षीय अर्जुन रघुवंशी के नाम से हुई है जो आरटीओ ऑफिस के सामने चाय बेचने का काम करता था, युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है, कि हत्या किसने की है, और किन कारणों के चलते की है
एसपी विनायक वर्मा का कहना है उन्हें सूचना मिली थी, कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच की, मृतक को देखने से लग रहा है, कि उस पर भारी अवजार और चाकू से कई बार वार किए गए हैं, मृतक के शरीर पर करीब 5 से 6 जगहों पर घाव के निशान मिले हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.