विदिशा। शेरापुरा शहर के अलग-अलग जगहों से महिलाएं अपनी मांग को लेकर शेरापुरा के एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मिलने वाले अनाज और खाद्य सामग्री नहीं मिलने की शिकायत की. एसडीएम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार में चार से पांच लोग हैं जिनका एक पैकेट खाने में गुजारा नहीं हो पाता हैं. इसलिए उन्होंने अपने लिए अनाज की मांग की हैं.
वहीं आचार्य कॉलोनी से भी कुछ महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची, जहां उनका कहना है कि ना तो भोजन पहुंच रहा है और ना ही अनाज. वहीं अधिकारी और समाजसेवी कोई भी सुध लेने नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं महिलाओं ने कई सामाजिक संगठनों और सरकार से मांग करते हुए कहा कि कम से कम घरों में इतना भोजन उपलब्ध कराया जाय कि एक पूरे परिवार का पेट भर सके.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान अधिकांश हिस्सों में प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी खाद्यान्न सामग्री के साथ-साथ पके हुए भोजन के पैकेट भी बांट रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोग अनाज ना मिलने की समस्या लेकर अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं.