विदिशा। नटेरन तहसील के रियाखेड़ी गांव में लोगों द्वारा हंगामा और आगजनी का मामला सामने आया है. गांव में उस वक्त हंगामा हो गया जब खेत में जानवर के कुछ अवशेष मिले. मवेशी के अवशेष देखकर ग्रामीणों ने आक्रोश में सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज कराया, गुस्साए लोगों ने विरोध के दौरान एक पंचर की दुकान को आग के हवाले भी कर दिया गया, जिससे दो समुदाय आमने-सामने आ गए.
हालातों को काबू करने के लिए कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और SP विनायक वर्मा मौके पर पहुंचे और पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. दुकान में आग लगाना आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है. SP विनायक वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खुलेआम तस्करी पर आज तक रोक नहीं लग सकी है.