विदिशा। सिरोंज में मंगलवार को ग्राम पंचायत बगरोदा सहित चाठोली और अन्य गांवों के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार अलका सिंह को ज्ञापन सौंपा.उपसरपंच प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि कुरवाई मुख्य मार्ग से बगरोदा और चाठौली तक जाने वाले रास्ते पर पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
उपसरपंच प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि पूर्व में सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर,पीडब्ल्यूडी,विधायक और सांसद को अवगत करा चुके है. सड़क पर कीचड होने के कारण स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को आवागमन के दौरान बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह के अंदर निर्माण कार्य को लेकर संतोषपूर्ण कार्य नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.