विदिशा। सिरोंज तहसील के शहजादपुर के ग्रामीण व्यवस्थाओं के आभाव में जी रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर अनुभवी अधिकारी कुमार सानू को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मुख्य सड़क सिरोंज और बासौदा मार्ग से तीन किलोमीटर अंदर हमारा गांव स्थित है. मुख्य सड़क से गांव तक सड़क न होने के चलते उन्हें कई परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में यह स्थिति और भी खराब हो जाती है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क न होने के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के सीजन में में कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है. जिसकी वजह से जरूरत पड़ने पर 100 डायल भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है. यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे मुख्य सड़क तक ट्रेक्टर ट्रॉली से ले जाया जाता है, जिसमें कई परेशानियां उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क स्वीकृत होने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है.