विदिशा। शहर के विकास पचौरी ने समाज सेवा पर अब तक का सबसे लंबा भाषण देकर विश्व कीर्तिमान रच दिया है. बता दें कि गंजबासौदा में विकास पचौरी ने लगातार 9 तारीख से समाज सेवा पर भाषण दे रहे थे. विकास ने 101 घंटे बोल कर अपने ही 80 घंटे बोलने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जैसे ही उन्होंने 101 घंटे पूर्ण किए वह भावुक होकर अपने परिवार जनों के सीने से लग कर रो पड़े.
बता दें कि विकास पचौरी के इस पूरे अभियान के दौरान उन्होंने लगभग 1 दर्जन से अधिक देहदान के संकल्प पत्र गंजबासौदा के नागरिकों से भरवा लिए. साथ ही इतनी संख्या में लोगों ने नेत्रदान के संकल्प लिए, जिनमें विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन द्वारा भी नेत्रदान का संकल्प लिया गया.
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के बाद विकास पचौरी का गंजबासौदा के समाजसेवियों ने जमकर उत्साहवर्धन फूल-माला से स्वागत किया. पीड़ित मानवता के सहयोग के उद्देश्य से विकास पचौरी ने यह रिकॉर्ड बनाया है.