विदिशा। प्रशासन ने कियोस्क बैंक संचालकों को गांव-गांव घर-घर जाकर राशि वितरण करने की सख्त निर्देश दिए हैं.सरकारी सहायता राशि मिलने की खबर के साथ ही लोगों की भीड़ बैंकों में जुटना शुरू हो गई थी, जो प्रशासन के लिए मुसीबत साबित हो रही थी. जिससे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का उल्लंघन हो रहा था, जिससे निजात पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए.
बैंकों के सामने गोल घेरा बनाकर उपभोक्ताओं की कतारें लगाई गई. कहीं-कहीं बैंकों ने टेंट कुर्सी की व्यवस्था कर लोगों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने का प्रयास किया, इसके बावजूद भी बैंकों से भीड़ कम नहीं हो रही थी, जिसके चलते कियोस्क बैंक संचालकों को गांव-गांव घर-घर जाकर राशि वितरण करने के निर्देश दिए गए. लोगों का मानना है कि अब बैंकों के सामने भीड़ नजर नहीं आएगी.