ETV Bharat / state

Vidisha MP सहायता राशि के लिए भटक रहा पीड़ित, तहसील के क्लर्क ने मांगी रिश्वत - मध्यप्रदेश में रिश्वत के मामले

शिवराज सरकार भले ही हादसे में हुए मृतकों को सहायता राशि देने की योजना चला रही है. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी ऐसी योजना को पलीता लगाने में लगे हैं. विदिशा जिले के सिरोंज में सहायता राशि के लिए भटक रहे पीड़ित गणेशराम ने तहसील के क्लर्क पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मामला सांप के काटने से बच्चे की मौत का है. इस मामले में एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार ने मामले की जांच की है. Victim troubled help money, Tehsil clerk asked bribe, Corruption in MP

Victim troubled help money
सहायता राशि के लिए भटक रहा पीड़ित
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:38 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज के ग्राम हयातगंज झाबे निवासी गणेशराम ने तहसील कार्यालय में एसडीएम के नाम तहसीलदार को आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र सूरज की 21 दिसम्बर 2020 को सर्पदंश के कारण मौत हो गई थी. सहायता राशि हेतु विधिवत दस्तावेज भी जमा किए गए थे. लेकिन आज तक सहायता राशि नहीं मिली. पीडित ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू सूर्यनारायण द्वारा दो साल से गुमराह किया जा रहा है.

बाबू ने खुलेआम रिश्वत मांगी : पीड़ित का कहना है कि इस सबंध में दस्तावेज भी जमा किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब भी बाबू के पास जाता हूं तो अगले माह का बोलकर टाल देते है. वहीं अब बाबू सहायता राशि दिलवाने के नाम पर मुझसे रिश्वत मांग रहा है. उसका कहना है कि जब तक मुझे रिश्वत नहीं दोगे, तुम्हारी सहायता राशि स्वीकृत नहीं होगी. पीड़ित ने बताया कि उसके 13 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया था. इसी बारे में सहायता राशि के लिए वह भटक रहा है.

किसान की गांधीगिरी! सर्वेयर ने मांगी रिश्वत तो बीच सड़क पर फसल रखकर बेचने लगा किसान

घटना दो साल पहले की : इस बारे में प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज का कहना है कि यह प्रकरण मैंने देखा है. यह घटना 2020 की है, लेकिन आवेदन मई 2022 में आया है.आवेदन पुराना है. बच्चे की सांप के काटने से मौत हुई थी. इसके संबंध में जो मुआवजा प्रकरण है, उसकी जांच तहसीलदार द्वारा करा ली है. Victim troubled help money, Tehsil clerk asked bribe

विदिशा। जिले के सिरोंज के ग्राम हयातगंज झाबे निवासी गणेशराम ने तहसील कार्यालय में एसडीएम के नाम तहसीलदार को आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र सूरज की 21 दिसम्बर 2020 को सर्पदंश के कारण मौत हो गई थी. सहायता राशि हेतु विधिवत दस्तावेज भी जमा किए गए थे. लेकिन आज तक सहायता राशि नहीं मिली. पीडित ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू सूर्यनारायण द्वारा दो साल से गुमराह किया जा रहा है.

बाबू ने खुलेआम रिश्वत मांगी : पीड़ित का कहना है कि इस सबंध में दस्तावेज भी जमा किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब भी बाबू के पास जाता हूं तो अगले माह का बोलकर टाल देते है. वहीं अब बाबू सहायता राशि दिलवाने के नाम पर मुझसे रिश्वत मांग रहा है. उसका कहना है कि जब तक मुझे रिश्वत नहीं दोगे, तुम्हारी सहायता राशि स्वीकृत नहीं होगी. पीड़ित ने बताया कि उसके 13 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया था. इसी बारे में सहायता राशि के लिए वह भटक रहा है.

किसान की गांधीगिरी! सर्वेयर ने मांगी रिश्वत तो बीच सड़क पर फसल रखकर बेचने लगा किसान

घटना दो साल पहले की : इस बारे में प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज का कहना है कि यह प्रकरण मैंने देखा है. यह घटना 2020 की है, लेकिन आवेदन मई 2022 में आया है.आवेदन पुराना है. बच्चे की सांप के काटने से मौत हुई थी. इसके संबंध में जो मुआवजा प्रकरण है, उसकी जांच तहसीलदार द्वारा करा ली है. Victim troubled help money, Tehsil clerk asked bribe

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.