ETV Bharat / state

Three Death in Vidisha: भोपाल से विदिशा हलाली डैम में नहाने आए 3 लोगों की डूबने से मौत - Three people came to bathe in Vidisha Halali Dam

विदिशा में हलाली डैम में भोपाल से नहाने आए 5 दोस्तों में से तीन की डूबने से मौत हो गई.

Three people who came to bathe in Halali Dam died
हलाली डैम में नहाने आए तीन लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:40 PM IST

विदिशा। मानसून में इन दिनों हलाली डैम लबालब भरा होता है. झरने का आनंद लेने के लिए राजधानी भोपाल, विदिशा अन्य शहरों से यहां लोग घूमने, पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पिछले वर्ष भी एक ऐसी ही घटना हलाली डैम के पास मिनी पचमढ़ी में हुई थी. भोपाल से विदिशा के मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल घूमने आए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. विदिशा एएसपी समीर यादव से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 3:45 बजे हलाली डैम थाना करारिया में 03 लोगों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई. सभी मृतक आरिफ नगर, भोपाल के रहने वाले हैं. इनका एक साथी राहुल बच गया है.

Dhar Children Drowned: तीन मासूमों की नाले में डूबने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतकों के नाम:

सफीक खान, पुत्र रफीक खान
रिहान खान, पुत्र वसीम खान
वसीम खान, पुत्र दीन मोहम्मद

विदिशा। मानसून में इन दिनों हलाली डैम लबालब भरा होता है. झरने का आनंद लेने के लिए राजधानी भोपाल, विदिशा अन्य शहरों से यहां लोग घूमने, पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पिछले वर्ष भी एक ऐसी ही घटना हलाली डैम के पास मिनी पचमढ़ी में हुई थी. भोपाल से विदिशा के मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल घूमने आए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत हो गई. विदिशा एएसपी समीर यादव से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 3:45 बजे हलाली डैम थाना करारिया में 03 लोगों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई. सभी मृतक आरिफ नगर, भोपाल के रहने वाले हैं. इनका एक साथी राहुल बच गया है.

Dhar Children Drowned: तीन मासूमों की नाले में डूबने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतकों के नाम:

सफीक खान, पुत्र रफीक खान
रिहान खान, पुत्र वसीम खान
वसीम खान, पुत्र दीन मोहम्मद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.