विदिशा। जिले के लटेरी तहसील में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां विदिशा के अनुविभाग थाना उनारसिकला में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों को सामने से आ रही बुलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये दर्दनाक सड़क हादसा तहसील लटेरी में हुआ. हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मृतक बच्चों के पिता खेत मे फसल की कटाई कर रहे थे, बच्चे भी खेत पर मौजूद थे. माता-पिता के कहने से बच्चे अपने घर की ओर साइकिल से निकले, तभी सामने से आ रही जीप ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
तीनों बच्चो के शवों को लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां तीनों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. वहीं जब उक्त घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी तो उन्होंने भी ट्वीट कर दुख जताया है.