विदिशा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक और पुरा प्रदेश अपने घर में बंद है वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कला को निखार रहे है. विदिशा की मास्टर कॉलोनी में रहने वाली एक बालिका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब से मास्क बनाना सीखकर अपने परिवार के लिए मास्क बनाए और परिजन को दिए.
- मास्क बनाकर पड़ोसियों को भी बांटे
दरअसल महक किरार ने इस महामारी के बीच मास्क की महत्ता को समझा. हर बार मास्क पहनकर चलने के लिए कहा जाता देख महक ने अपने स्तर पर बिना परिजन की मदद के स्पेशल मास्क सिलकर तैयार किए हैं. महक बताती है कि उन्होंने यूट्यूब पर विडियो देख कर इसे तैयार किया है. आज के दौर में इस महामारी से बचने के लिए मास्क ही हमें बचाता है, इसलिए अपने परिवार और आस-पड़ोस रिश्तेदारों को मास्क बनाकर दिए हैं.
कोरोना कर्फ्यू से ऑटो रिक्शा चालकों की टूटी कमर, रोजी-रोटी के पड़े लाले
- यूट्यूब से सीखा मास्क बनाना
नन्ही बालिका महक का कहना है कि आस-पड़ोस के लोगों के को कोरोना ना हो, कोरोना से बचे रहें. इसलिए मैंने यह मास्क बनाए हैं. मैंने आस-पड़ोस में रिश्तेदारों में सभी को मास्क के दे दिए हैं. यूट्यूब से मैंने मास्क बनाना सीखा था.