ETV Bharat / state

विदिशाः घर-घर जाकर होगा सर्वे, दस लाख लोगों तक पहुंचने का टारगेट - Health Department Team

विदिशा जिले में किल कोरोना अभियान के तहत अब जिले में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों का भी सर्वे किया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम और आंगनबाड़ी टीम काम कर रही है.

Survey team
सर्वे टीम
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:22 PM IST

विदिशा। जिले में किल कोराना अभियान के तहत अब जिले भर में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों का भी सर्वे किया जा रहा है. जो लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं, उन लोगों का डाटा मोबाइल फोन में दर्ज होगा. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से सर्वे के दौरान अभी तक 654 लोग सर्दी, जुकाम से ग्रसित मिले हैं. ऐसे लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. इस अभियान में जिले भर में 237 दल कोरोना से लड़ने के लिए सड़कों पर उतारे गए हैं.

किल कोरोना अभियान के तहत जिले से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 237 टीम घर-घर जाकर लोगों से सर्दी, जुकाम और बुखार की जानकारी जुटा रही है. इसमें स्वास्थ विभाग की टीम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कार्य कर रही हैं. ये टीम घर-घर जाकर बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार आने पर बचाव के उपाय बता रही हैं. विदिशा जिले में सर्दी-जुखाम से पीड़ित मरीजों की सबसे अधिक संख्या तहसील सिरोंज में देखी जा रही है.

जिला स्वास्थ अधिकारी के मुताबिक ये अभियान एक जुलाई से शुरू हुआ है. जो 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 10 लाख लोगों तक पहुंचने का प्रशासन दावा कर रहा है. हाल ही में स्क्रीनिंग भी गई है, जिसमें छह हजार 191 लोग कई प्रकार की बीमारी से ग्रसित मिले हैं. वहीं 654 लोग ऐसे मिले हैं, जिनमें सर्दी, जुकाम के लक्षण पाए गए हैं. जिसमें से 100 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

विदिशा। जिले में किल कोराना अभियान के तहत अब जिले भर में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों का भी सर्वे किया जा रहा है. जो लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं, उन लोगों का डाटा मोबाइल फोन में दर्ज होगा. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से सर्वे के दौरान अभी तक 654 लोग सर्दी, जुकाम से ग्रसित मिले हैं. ऐसे लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. इस अभियान में जिले भर में 237 दल कोरोना से लड़ने के लिए सड़कों पर उतारे गए हैं.

किल कोरोना अभियान के तहत जिले से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 237 टीम घर-घर जाकर लोगों से सर्दी, जुकाम और बुखार की जानकारी जुटा रही है. इसमें स्वास्थ विभाग की टीम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कार्य कर रही हैं. ये टीम घर-घर जाकर बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार आने पर बचाव के उपाय बता रही हैं. विदिशा जिले में सर्दी-जुखाम से पीड़ित मरीजों की सबसे अधिक संख्या तहसील सिरोंज में देखी जा रही है.

जिला स्वास्थ अधिकारी के मुताबिक ये अभियान एक जुलाई से शुरू हुआ है. जो 15 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 10 लाख लोगों तक पहुंचने का प्रशासन दावा कर रहा है. हाल ही में स्क्रीनिंग भी गई है, जिसमें छह हजार 191 लोग कई प्रकार की बीमारी से ग्रसित मिले हैं. वहीं 654 लोग ऐसे मिले हैं, जिनमें सर्दी, जुकाम के लक्षण पाए गए हैं. जिसमें से 100 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.