विदिशा। जिले के शमशाबाद में छात्रों ने जनरल प्रमोशन को लेकर नारेबाजी की है. 12वीं के छात्रों ने नारेबाजी कर शमशाबाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जनरल प्रोमोशन की मांग की है. दरअसल कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से 10वीं और 12वीं छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
वहीं हाईस्कूल के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था. लेकिन अनलॉक-1 होने से 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. जिससे आक्रोशित छात्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जनरल प्रमोशन करने की मांग की है.