विदिशा। चाइल्ड लाइन में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन कियाल गया, जिसमें गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने रंगोली के जरिए स्वच्छ भारत का संदेश दिया. रंगोली में छात्राओं ने समाज को स्वच्छ रखने, शहर और गांव को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से लेकर कोर्ट के मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे.
रंगोली कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को भी स्वच्छता का संदेश दिया. हॉस्टल प्रभारी नीलू नरवरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड लाइन द्वारा किया जा रहा है. चाइल्ड लाइन के समन्वयक अनिल ने बताया कि स्वच्छ भारत का संदेश देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.